पहली मुलाकात
वो पहली मुलाकात आज भी मुझे याद है।
तुम्हारा वो मुझे मिलने आना,गुलाबी सूट में तुम्हे देखकर नजरे झुकाना
तुम्हारा यूं शर्माना मुझे आज भी याद है
तुम्हारे सुर्ख गुलाबी गाल
तुम्हारे होठों की मुस्कान मुझे आज भी प्यारी लगती है
तुम्हारा मुझे देखना आंखो ही आंखो में कुछ कहना।
और मैं हर बात तुम्हे बेबाकी से कह देता।
तुम्हारा यूं मुझे घंटो झेलना, बातों ही बातों में लम्हे बीत जाना और तुम्हारा मुझे अलविदा कहकर चले जाना आज भी याद है।
जब भी जिंदगी के पन्ने पलटता हूं तुम्हारी हर बात, तुम्हारा एहसास,तुम्हारी यादें आज भी आंखो में नमी और होठों पर मुस्कान लिए याद आती है वो पहली मुलाकात।
Rajput Ji
05-May-2021 11:51 PM
Wow 😲😲😲
Reply
संजय भास्कर
14-Apr-2021 03:27 PM
बहुत कुछ समेटे अपने आप में । बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
Reply
Monis Ansari
30-Mar-2021 04:19 PM
Nice
Reply